CSK vs KXIP: चेन्नई ने किंग्स इलेवन पंजाब को 9 विकेट से हराया, KXIP प्लेऑफ की रेस से बाहर, गायकवाड़ की लगातार तीसरी फिफ्टी

CSK vs KXIP: Gaikwad, Ngidi star as Chennai thrash Punjab by 9 wickets
CSK vs KXIP: चेन्नई ने किंग्स इलेवन पंजाब को 9 विकेट से हराया, KXIP प्लेऑफ की रेस से बाहर, गायकवाड़ की लगातार तीसरी फिफ्टी
CSK vs KXIP: चेन्नई ने किंग्स इलेवन पंजाब को 9 विकेट से हराया, KXIP प्लेऑफ की रेस से बाहर, गायकवाड़ की लगातार तीसरी फिफ्टी
हाईलाइट
  • चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 9 विकेट से हरा दिया
  • हार के बाद पंजाब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई

डिजिटल डेस्क, अबु धाबी। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के 53वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 9 विकेट से हरा दिया। इस हार के बाद पंजाब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए आज के मैच में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। पंजाब के लिए सबसे ज्यादा 62 रन दीपक हुड्डा ने बनाए। जवाल में चेन्नई की टीम ने ऋतुराज  गायकवाड़ की 62* और फाफ डू प्लेसिस की 48 रन की पारी की बदौलत 18.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। चेन्नई के लिए लुंगी नगिडी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिया। पंजाब के गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने एक विकेट चटकाया।

पंजाब ने दीपक हुड्डा (नाबाद 62 रन, 30 गेंदें, 3 चौके, 4 छक्के) की आखिरी ओवरों में खेली गई बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवरों में छह विकेट गंवाकर 153 रन बनाए थे। चेन्नई ने गायकवाड (नाबाद 62, 49 गेंदें, 6 चौके, 1 छक्का) की बदौलत 18.5 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। इन-फॉर्म बल्लेबाज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस ने पंजाब का काम बिगाड़ने की शुरुआत की। पावरप्ले में इन दोनों ने 57 रन टीम के स्कोरबोर्ड पर टांग पंजाब की मुसीबतों को बढ़ा दिया। पंजाब को किसी भी तरह से विकेटों की जरूरत थी। उसे यह जरूरी विकेट लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने दिला ही दिया था। मनदीप सिंह ने ऋतुराज का गली पर नीचा कैच पकड़ा जिस पर अंपायरों को संदेह हुआ और तीसरे अंपायर की तरफ रुख किया गया जिन्होंने पाया कि गेंद जमीन पर लगी है।

क्रिस जोर्डन ने हालांकि 82 के कुल योग पर डु प्लेसिस को आउट कर पंजाब को पहली सफलता दिलाई। डु प्लेसिस ने 34 गेंदों पर चार चौके और दो छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। पंजाब फिर दूसरा विकेट नहीं ले सकी। डु प्लेसिस के बाद आए अंबाती रायडू (नाबाद 30) ने फिर गायकवाड़ का साथ दे दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी कर चेन्नई को जीत दिलाई।

गेंदबाजों से पहले पंजाब की बल्लेबाजी भी नहीं चली थी। इस मैच में लोकेश राहुल के पुराने जोड़ीदार मयंक अग्रवाल ही पारी की शुरुआत करने आए। दोनों ने टीम को अच्छी शुरुआत देते हुए 48 रन जोड़े। मंयक (26) लुंगी एनगिडी की गेंद पर प्लेड ऑन हो गए। एनगिडी ने ही राहुल (29) को बोल्ड किया। यहां से फिर पंजाब के विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे। निकोलस पूरन (2) को शार्दूल ठाकुर ने आउट किया। लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने क्रिस गेल (12) को एलबीडब्ल्यू कर पंजाब का चौथा विकेट गिरा दिया। मनदीप सिंह (14) को रवींद्र जडेजा ने अपना शिकार बनाया।पंजाब का 150 के स्कोर तक पहुंचना मुमकिन नहीं लग रहा था, लेकिन हुड्डा ने आखिरी ओवरों में टीम की नैय्या को अपने हाथ में लिया और 150 का आंकड़ा पार करा दिया। उनके साथ जोर्डन चार रन बनाकर नाबाद रहे।

Created On :   1 Nov 2020 2:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story