डेविड लुइज ने आर्सेनल के साथ एक साल का नया करार किया
डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब आर्सेनल की अपने अनुभवी डिफेंडर डेविड लुइज के साथ एक साल का नया करार करने पर सहमति बन गई है। क्लब ने बुधवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी। लुइज के अलावा पेब्लो मारी और सेड्रिक सोअरेस ने भी क्लब के साथ बने रहने पर सहमत व्यक्त की है।
आर्सेनल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान में कहा, पिछले सीजन में चेल्सी को छोड़कर आर्सेनल के साथ करार करने वाले डेविड लुइज एक साल के नए करार पर सहमत हो गए हैं। पेब्लो भी फ्लेमेंगो से निकलने के बाद अपना औपचारिक करार को पूरा करेंगे। सेड्रिक साउथम्पटन से आने के बाद स्थायी रूप से हमारे साथ जुड़ेंगे।
आर्सेनल के तकनीकी निदेशक इदु ने कहा, मैं बेहद खुश हूं कि ये खिलाड़ी भविष्य के लिए हमारी टीम में बने रहेंगे। वे लंबे समय से तकनीकी योजना का हिस्सा रहे हैं। उनके होने से हमारी टीम में अच्छा संतुलन रहेगा।
-
Created On :   24 Jun 2020 4:00 PM IST