डीडीसीए सचिव तिहारा में थे कोविड-19 के लक्षण, अब ठीक : अधिकारी

DDCA Secretary Tihara had symptoms of Kovid-19, now corrected: Officers
डीडीसीए सचिव तिहारा में थे कोविड-19 के लक्षण, अब ठीक : अधिकारी
डीडीसीए सचिव तिहारा में थे कोविड-19 के लक्षण, अब ठीक : अधिकारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इस समय कोविड-19 का कहर अपने जोर पर है और कई लोगों को अपनी जद में ले चुका है। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के सचिव विनोद तिहारा को भी कोरोनावायरस के लक्षण थे और वह एकांतवास में भी रहे, अब हालांकि वह पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं लेकिन उन्होंने अपने सेल्फ इसोलेशन को बढ़ाने का फैसला किया है।

आईएएनएस से बातचीत में डीडीसीए के एक अधिकारी ने कहा कि तिहारा कुछ दिनों से इसलिए गायब थे क्योंकि उन्हें कोविड-19 के लक्षण थे। अधिकारी ने बताया कि तिहारा अब हालांकि पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं लेकिन उन्होंने अपने सेल्फ आइसोलेशन पीरियड को बढ़ाने का फैसला किया है।

अधिकारी ने कहा, हां, वह कुछ दिनों से गतिविधियों से दूर थे, क्योंकि उनमें कोविड-19 के लक्षण थे और वह इसलिए ही वह एयरोसिटी में सेल्फ आइसोलेशन में चले गए थे। वह अब हालांकि पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं लेकिन वह कुछ और दिनों तक सेल्फ आइसोलेशन में रहना चाहते हैं।

इस वैश्विक महामारी ने पूरे विश्व को परेशानी में डाल रखा है। लगभग सभी तरह की गतिविधियां बंद हैं और इसी कारण ओलम्पिक को भी एक साल के लिए टाल दिया गया है। इसी बीमारी के कारण 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के 13वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

 

Created On :   22 April 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story