धोनी एकमात्र व्यक्ति हैं जो मुझे शांत कर सकते हैं : हार्दिक पांड्या
डिजिटल डेस्क, दुबई। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कहा है कि टीम के पूर्व कप्तान और राष्ट्रीय टीम के मौजूदा मेंटोर महेंद्र सिंह धोनी एकमात्र व्यक्ति हैं, जो उन्हें शांत कर सकते हैं।
हार्दिक ने बताया कि कैसे और कब धोनी ने उन्हें उस तरह का समर्थन प्रदान किया जिसकी उनके करियर के दौरान कुछ चरणों में उन्हें आवश्यकता थी।
हार्दिक ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, धोनी जानते हैं कि मैं किस तरह का हूं। वह मुझे काफी बेहतर तरीके से जानते हैं और मैं उनके काफी करीब हूं। धोनी एकमात्र व्यक्ति हैं जो मुझे शांत कर सकते हैं। उन्हें पता था कि मुझे समर्थन की जरूरत है जो उन्होंने मेरे करियर में मुझे कई बार दिया।
उन्होंने कहा, मैंने धोनी को ग्रेटेस्ट के तौर पर नहीं देखा। मेरे लिए माही मेरे भाई हैं। मैं इस तथ्य का सम्मान करता हूं कि मुझे जब जरूरत थी वह मेरे साथ थे।
(आईएएनएस)
Created On :   18 Oct 2021 4:30 PM IST