कैंसर के ईलाज के लिए डिंग्कू सिंह को दिल्ली लाया गया

Dingku Singh was brought to Delhi to treat cancer
कैंसर के ईलाज के लिए डिंग्कू सिंह को दिल्ली लाया गया
कैंसर के ईलाज के लिए डिंग्कू सिंह को दिल्ली लाया गया

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज डिंग्कू सिंह को शनिवार को स्पाइसजेट के स्पेशल एम्बुलेंस विमान से इम्फाल से दिल्ली लाया गया।

ऐसे समय में जब सभी तरह की विमान सेवाएं बंद हैं, पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ी को बिना किसी शुल्क के यह हवाई एम्बुलेंस सेवा मुहैया कराई गई है।

स्पाइसचेट के चैयरमेन और प्रबंधकिय निदेशक तथा भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि डिंग्कू सिंह दिल्ली पहुंच गए हैं और उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। स्पाइसजेट हमारे राष्ट्रीय हीरो को अपनी हवाई एम्बुलेंस सेवाएं दे उन्हें ईलाज के लिए दिल्ली लाए जाने पर गौरावान्वित महसूस कर रही है। हम उनके जल्दी ठीक होने की कामना करते हैं।

यह दिग्गज मुक्केबाज अपनी पत्नी नगेंगोम बाबाई देवी के साथ इम्फाल से दिल्ली लाए गए हैं। वह शानिवार को शाम 6:15 बजे दिल्ली पहुंचे और एयरपोर्ट से सीधे एम्बुवलेंस में इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी सर्विस (आईएलबीएस) ले जाए गए।

अजय सिंह ने कि वह उनके ईलाज पर नजर बनाए रखेंगे।

Created On :   25 April 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story