वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन में जीते जोकोविच, थिएम बाहर

Djokovic won in Western and Southern Open, Thiem out
वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन में जीते जोकोविच, थिएम बाहर
वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन में जीते जोकोविच, थिएम बाहर

न्यूयॉर्क, 25 अगस्त (आईएएनएस)। दूसरी सीड आस्ट्रिया के डोमिनीक थिएम को यहां जारी वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन के 32वें दौर के मुकाबले में विश्व के 32वें नंबर के खिलाड़ी सर्बिया के फिलिप क्राजिनोविच के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

क्राजिनोविच ने सोमवार को खेले गए मुकाबले में थिएम को 6-2, 6-1 से मात दी। अपने मैच के दौरान उन्होंने केवल दो सर्विस प्वाइंट गंवाया।

अगले दौर में क्राजिनोविच का सामना क्वालीफायर हंगरी के माटरेन फुकसोविक्स से होगा, जिन्होंने 14वीं सीड ग्रिगोर दिमित्रोव को 7-5, 4-6, 6-2 से पराजित किया।

इस बीच, वल्र्ड नंबर 1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने पूर्व जूनियर वल्र्ड नंबर 1 रिकार्डस बेरांकिस को 7-6 (2), 6-4 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

तीसरे राउंड में जोकोविच का सामना अमेरिका के टेनिएस सेंड्रगन से होगा।

ईजेडए/एसजीके

Created On :   25 Aug 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story