कतर के खिलाफ ड्रॉ भारतीय फुटबॉल टीम का उदय था : थापा

Draw against Qatar was the rise of Indian football team: Thapa
कतर के खिलाफ ड्रॉ भारतीय फुटबॉल टीम का उदय था : थापा
कतर के खिलाफ ड्रॉ भारतीय फुटबॉल टीम का उदय था : थापा
हाईलाइट
  • कतर के खिलाफ ड्रॉ भारतीय फुटबाल टीम का उदय था : थापा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय फुटबाल टीम की मिडफील्ड के अहम खिलाड़ी अनिरुद्ध थापा ने पिछले साल एशियाई चैम्पियन कतर के साथ फीफा विश्व कप 2022 क्वालीफायर में खेले गए गोलरहित ड्रॉ मैच को भारतीय फुटबाल के उदय बताया है। थापा ने एआईएफएफ टीवी से बात करते हुए कहा, 15 साल बाद इस मैच को भारतीय फुटबाल के उदय के तौर पर देखा जाएगा। काफी कुछ दाव पर लगा था और किसी ने हमसे ज्यादा कुछ उम्मीद नहीं की थी। हमारे प्रदर्शन पर ज्यादा किसी का ध्यान नहीं था लेकिन एशियाई विजेता को उनके घर में रोकना भारतीय फुटबाल के लिए बड़ी बात थी।

उन्होंने कहा, जैसे ही अंतिम सिटी बजी, परिणाम ने पूरे स्टेडियम में एक हैरानी भरा माहौल पैदा कर दिया था। कतर के खिलाड़ी काफी अच्छे थे लेकिन ईमानदारी से कहूं तो उन्होंने हमसे इसकी उम्मीद नहीं की थी। वह हैरान थे। उन्होंने कहा, उन्होंने मैदान पर अपना सबकुछ झोंक दिया था। उन्होंने हमारे डिफेंस को तोड़ने की हर कोशिश कर ली थी। कोई भी टीम वो नहीं कर पाई थी, जो हमने उनके घरेलू मैदान पर किया। हमने किसी तरह की गलती नहीं की और उन्हें मौके नहीं दिए। वो हम सभी के लिए यादगार रात थी। उन्होंने कहा, जावी हर्नांडेज मैच देखने आए थे लेकिन वो भी हैरान रह गए थे। उनकी प्रतिक्रिया भी कतर के खिलाड़ियों जैसी थी। हमने उस मैच में अपना सब कुछ झोंक दिया था।

Created On :   11 Sept 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story