ईडन गार्डन्स के मैदानकर्मियों ने पिच पर काम करते बनाए रखी सोशल डिस्टेंसिंग
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। अगर कोरोनावायरस नहीं आता और इसके कारण तमाम तरह की खेल गतिविधियां रुकी नहीं होतीं तो ईडन गार्डन्स के पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी रविवार सुबह अपनी चाय के कप के साथ बैठे नहीं होते। अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल में अपने तीन मैच खेल लिए होते और मुखर्जी टीम प्रबंधन से मिले आदेशों का पालन कर 22 गज को तैयार कर रहे होते।
आईपीएल के स्थगित हो जाने के कारण सभी वरिष्ठ क्यूरेटर को सिर्फ यह देखना पड़ रहा है कि पिच पर नियमिति रूप से पानी डाला जा रहा है या नहीं और घास पर भी नजर रखी जा रही है। मुखर्जी ने कहा, मैं पिच को तीन दिन में तैयार नहीं कर सकता। मैं सप्ताह में दो दिन ईडन जाता हूं और देखता हूं कि काम कैसे चल रहा है। अभी हमें सिर्फ पिच पर पानी डालना है और घास काटनी है। रोलर नहीं चला रहे हैं, क्योंकि क्रिकेट नहीं हो रही है।
उन्होंने कहा, मुझे जो भी निर्देश मिल रहे हैं मैं उनका पालन कर रहा हूं। मैदानकर्मी मास्क पहने हुए हैं। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने मास्क की व्यवस्थाके लिए शानदार काम किया है। हाथ धोने के लिए सेनेटाइजर और खाने का भरपूर इंतजाम है। हर किसी की देखबाल की जा रही है।
मुखर्जी ने कहा, जहां तक सोशल डिस्टेंसिंग की बात है मैदानकर्मी एक दूसरे से दूर खड़े रहते हैं। मैंने उनसे कहा है कि घांस काटते समय एक ही मशीन का इस्तेमाल करें। जब से मैंने कामकाज संभाला है, वे लोग मैदान पर थूकते भी नहीं हैं, इसलिए फिक्र की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा, कोविड-19 को लेकर लगाई गई सभी पाबंदियां का हम पालन कर रहे हैं।
Created On :   19 April 2020 3:31 PM IST