एफसी बार्सिलोना ने सेटियन को बर्खास्त किया

FC Barcelona sacked Setian
एफसी बार्सिलोना ने सेटियन को बर्खास्त किया
एफसी बार्सिलोना ने सेटियन को बर्खास्त किया

डिजिटल डेस्क, मेड्रिड। एफसी बार्सिलोना ने अपने कोच क्वीक्वी सेटियन को बर्खास्त कर दिया है। बीते सप्ताह बायर्न म्यूनिख के हाथों चैम्पियंस लीग मुकाबले में 2-8 से मिली हार के बाद यह फैसला लिया गया है। क्लब ने इस चौंकाने वाली हार के बाद निदेशकों की आपात बैठक बुलाई और सेटियन को पदमुक्त करने का फैसला किया।

बायर्न के हाथों हार का मतलब यह है कि बीते 12 साल में पहली बार क्लब को पूरा सीजन बिना किसी खिताब के गुजारना पड़ा। ऐसा कहा जा रहा है कि बार्सिलोना के लिए खेल चुके डिफेंडर रोनाल्ड कोएमैन क्लब के नए कोच हो सकते हैं। रोनाल्ड अभी डच नेशनल टीम को कोच हैं।

Created On :   18 Aug 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story