फेडरर ने फैन्स को दिया वॉली चैलेंज

Federer gave volley challenge to fans
फेडरर ने फैन्स को दिया वॉली चैलेंज
फेडरर ने फैन्स को दिया वॉली चैलेंज

डिजिटल डेस्क, ज्यूरिख। स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने फैन्स को वॉली (टेनिस के खेल में लगाई जाने वाली शॉट) चैलेंज दिया है। कोरोनावायरस की वजह से सभी खेल गतिविधियां रुकी हुई हैं और करीब पूरी दुनिया ही लॉकडाउन की स्थिति का सामना कर रही है। ऐसे में सभी खिलाड़ी अपने घरों में समय बिता रहे हैं। फेडरर भी ऐसा ही कर रहे हैं।

20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता फेडरर ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक टेनिस रैकेट लिए हुए हैं और एक दीवार के पास खड़े हैं। फेडरर अपने टेनिस रैकेट से दीवार पर बार-बार हिट कर रहे हैं। 38 साल के फेडरर ने लिखा, यहां एक उपयोगी सोलो ड्रिल है।

आइये, देखते हैं कि आपके पास कौन सी है! वीडियो के साथ जवाब दें फिर मैं कुछ टिप्स दूंगा। फेडरर ने अपने इस ट्वीट को कई खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिसमें भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली भी शामिल हैं। उनके अलावा टॉनी क्रूस, जियालुइगी बफन, टॉम ब्रेडी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लुका मोड्रिक, कोको गॉफ, स्टीफन करी और डब्ल्यूडब्ल्यूई लीजेंड द रॉक को भी टैग किया है।

 

Created On :   8 April 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story