फिक्की इंडिया ने रानी और सौरभ को चुना साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
नई दिल्ली, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)। भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज सौरभ चौधरी को फिक्की इंडिया स्पोर्ट्स अवार्ड्स-2019 में स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
बुधवार शाम को यहां फिक्की फेडरेशन हाउस में आयोजित एक सम्मान समारोह में फिक्की ने खिलाड़ियों को यह पुरस्कार खेलों में उनके योगदान के लिए दिया गया।
रानी और सौरभ के अलावा संदीप चौधरी को पैरा एथलीट ऑफ द ईयर (पुरुष) और मानसी जोशी को पैरा एथलीट ऑफ द ईयर (महिला) का पुरस्कार प्रदान किया गया। विश्व चैंपियन के रजत पदक विजेता मुक्केबाज अमित पंघल को ब्रेकथ्रू स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर के पुरस्कार से नवाजा गया।
वहीं, बेस्ट नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन का पुरस्कार भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) को जबकि कोच या स्पोर्ट स्टाफ ऑफ द ईयर का पुरस्कार सत्यनारायण को दिया गया। पंकज आडवाणी को लाइफ टाइम अचिवमेंट अवार्ड (एथलीट) का पुरस्कार मिला।
पुरस्कार सम्मान समारोह में ओडिशा के खेल मंत्री तुषार कांति बहेड़ा और खेल सचिव विशाल कुमार देव ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।
Created On :   12 Dec 2019 5:30 PM IST