फीफा ने हैती फुटबॉल महासंघ के प्रमुख पर लगाया प्रतिबंध

FIFA imposes ban on head of Haiti Football Federation
फीफा ने हैती फुटबॉल महासंघ के प्रमुख पर लगाया प्रतिबंध
फीफा ने हैती फुटबॉल महासंघ के प्रमुख पर लगाया प्रतिबंध

डिजिटल डेस्क, ज्यूरिख। विश्व फुटबाल की नियामक संस्था-फीफा ने हैती फुटबाल महासंघ (एफएचएफ) के अध्यक्ष येवेस जीन बार्ट को फुटबाल की सभी गतिविधियों से अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। फीफा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बार्ट पर यह प्रतिबंध उनके खिलाफ जारी जांच से संबंधित मामले में लिया गया है।

फीफा ने एक बयान में कहा, फीफा आचार संहिता के अनुच्छेद 84 और 85 के अनुसार, स्वतंत्र आचार समिति के जांच विभाग ने हैती फुटबाल महासंघ (एफएचएफ) के अध्यक्ष येवेस जीन बार्ट को अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया गया है। वह 90 दिनों तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फुटबाल से संबंधित किसी भी गतिविधियों में भाग नहीं ले सकते हैं। फीफा ने कहा, जीन को इस अधिसूचना से अवगत करा दिया गया है। यह अस्थायी प्रतिबंध तुरंत प्रभाव से लागू होगा।

 

Created On :   26 May 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story