फीफा ने जारी किया 1.5 अरब डालर का कोविड-19 रिलीफ फंड

FIFA releases $ 1.5 billion Kovid-19 Relief Fund
फीफा ने जारी किया 1.5 अरब डालर का कोविड-19 रिलीफ फंड
फीफा ने जारी किया 1.5 अरब डालर का कोविड-19 रिलीफ फंड

डिजिटल डेस्क, ज्यूरिख। फीफा की नियामक परिषद ने विश्व फुटबाल की मदद करने के लिए सर्वसम्मति से 1.5 अरब का कोविड-19 रिलीफ फंड जारी किया है। फीफा ने कहा है कि उसके 211 संघ को देखते हुए प्रत्येक संघ को 10 लाख डालर का भुगतान किया जाएगा जिसकी एक किश्त इसी साल जुलाई में दी जाएगी जबकि बची हुई किश्त अगले साल जनवरी में।

महिला फुटबाल की अच्छी शुरुआत करने के लिए 500,000 डालर की एकमुश्त राशि दी जाएगी। छह महाद्विपयी महासंघों को फीफा के रिजर्व फंड से 20 लाख डालर प्रति महासंघ दिया जाएगा। फीफा ने इस बात की घोषणा की। फीफा ने कहा कि उसके सदस्य संघ अपनी वार्षिक आय के मुताबिक 35 फीसदी तक ऋण मुक्त लोन के लिए अर्जी दे सकते हैं। कम से कम 500,000 डालर की सीमा तक का लोन उपलब्ध होगा और इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा 50 लाख डालर के अतिरिक्त लोन की सुविधा भी होगी। साथ ही हर परिसंघ को 40 लाख डालर का लोन मिल सकता है।

 

Created On :   26 Jun 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story