कोविड-19 के कारण फीफा विश्व कप 2022 एशिया क्वालीफायर्स स्थगित

FIFA World Cup 2022 Asia qualifiers postponed due to Kovid-19
कोविड-19 के कारण फीफा विश्व कप 2022 एशिया क्वालीफायर्स स्थगित
कोविड-19 के कारण फीफा विश्व कप 2022 एशिया क्वालीफायर्स स्थगित

डिजिटल डेस्क, कुआलालम्पुर। कोविड-19 महामारी के कारण 2022 फीफा विश्व कप और 2023 एएफसी एशियाई कप के लिए एशिया में होने वाले आगामी क्वालीफाइंग मैचों को अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। एएफसी ने बुधवार को एक बयान में कहा, कई देशों में वर्तमान कोविड-19 स्थिति को देखते हुए, फीफा और एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) ने संयुक्त रूप से फैसला किया है कि फीफा विश्व कप कतर 2022 और एएफसी एशियाई कप चीन 2023 के लिए आगामी क्वालीफाइंग मैच, जोकि मुल रूप से अक्टूबर और नवंबर 2020 में अंतरराष्ट्रीय मैच विंडों के दौरान होने थे, उसे अब 2021 में पुनर्निर्धारित की जाएगी।

एएफसी ने कहा, सभी भागीदारों की स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फीफा और एएफसी साथ में मिलकर काम करना जारी रखेंगे ताकि इन क्षेत्रों में महामारी की स्थिति पर निगरानी का काम सुचारू तौर पर चलता रहे। साथ ही अगली तारीखों पर भी काम करना बाकी है जो फिलहाल तय नहीं की गई हैं। परिसंघ ने साथ ही कहा कि दो टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग मैचों के अगले राउंड की तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।

Created On :   12 Aug 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story