खुशी: रियल मेड्रिड की जीत पर रोहित ने कहा, आखिरकार इस साल एक अच्छी खबर तो मिली

Finally got a good news this year: Rohit
खुशी: रियल मेड्रिड की जीत पर रोहित ने कहा, आखिरकार इस साल एक अच्छी खबर तो मिली
खुशी: रियल मेड्रिड की जीत पर रोहित ने कहा, आखिरकार इस साल एक अच्छी खबर तो मिली
हाईलाइट
  • आखिरकार इस साल एक अच्छी खबर तो मिली : रोहित

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय टीम के क्रिकेटर रोहित शर्मा ने शुक्रवार को फुटबॉल क्लब रियल मेड्रिड को 34वां स्पेनिश लीग खिताब जीतने पर बधाई दी है। रियल मेड्रिड ने विलारियल को 2-1 से हरा ला लीग का खिताब सुनिश्चित कर लिया। रोहित ने ट्वीट करते हुए लिखा, झोली में एक और खिताब। इस मुश्किल समय में रियल मेड्रिड निश्चित तौर पर एक टीम की तरह उभरी। बधाई हो। उन्होंने कहा, इस साल आखिरकार एक अच्छी खबर।

कोविड-19 के कारण तमाम तरह की गतिविधयां रुकी हुई हैं। कुछ देशों की फुटबॉल लीगों ने इसी बीच मैदान पर वापसी की। वहीं क्रिकेट भी इंग्लैंड और वेस्टइंडीज सीरीज के साथ लौट या है और पूरे एहतियात के साथ यह सभी खेल खेले जा रहे हैं। भारत में हालांकि कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के कारण खेल गतिविधयां कब से शुरू होंगी, यह कहना मुश्किल है। हालांकि अलग-अलग खेलों के खिलाड़ी पूरी सुरक्षा के साथ अभ्यास पर जरूर लौटे हैं।

 

Created On :   17 July 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story