फुटबॉल: फ्लेमिंगो के खिलाड़ी 25 फीसदी वेतन कटौती पर सहमत

Flamingo players agree on 25 percent pay cut
फुटबॉल: फ्लेमिंगो के खिलाड़ी 25 फीसदी वेतन कटौती पर सहमत
फुटबॉल: फ्लेमिंगो के खिलाड़ी 25 फीसदी वेतन कटौती पर सहमत

डिजिटल डेस्क, रियो डी जनेरियो। मौजूदा ब्राजीलियन सेरी-ए लीग चैंपियन फ्लेमिंगो के खिलाड़ी अपने वेतन में 25 फीसदी वेतन कटौती पर सहमत हो गए हैं। फ्लेमिंगो ने एक बयान में कहा कि खिलाड़ियों के वेतन में इस महीने और अगले महीने के वेतन में कटौती की जाएगी और यह आगे भी बढ़ सकता है। इसके अलावा, क्लब ने कहा कि इसके अलावा खिलाड़ियों के इमेज राइट भुगतान को भी स्थगित कर दिया है, जोकि मई और जून में 10 किस्तों में भुगतान किया जाना है। इससे मुख्य कोच जॉर्ज जीसस और उनके स्पोर्ट स्टाफ प्रभावित नहीं होते हैं।

क्लब ने यह भी कहा कि वित्तीय प्रभाव का सामना करने के लिए उनके 6 प्रतिशत कार्यकतार्ओं को रखा गया था। क्लब ने अपने इस फैसले को दर्द भरा बताया है। फ्लेमिंगो ने कहा कि कोविड-19 महामारी से उत्पन्न आर्थिक संकट ने सभी को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। कोरोनावायरस महामारी के कारण मार्च के मध्य से ही ब्राजील में फुटबाल गतिविधियां रूकी हुई है। ब्राजील की कोई भी फुटबाल क्लब संबंधित राज्यों की प्रशासन की मंजूरी के बिना ट्रेनिंग शुरू नहीं कर सकता है।

 

Created On :   6 May 2020 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story