नीदरलैंड्स के फुटबाल कोच कोएमन अस्पताल में भर्ती

Football coach Koeman of Netherlands admitted to hospital
नीदरलैंड्स के फुटबाल कोच कोएमन अस्पताल में भर्ती
नीदरलैंड्स के फुटबाल कोच कोएमन अस्पताल में भर्ती

डिजिटल डेस्क, हेग। नीदरलैंड्स फुटबाल टीम के कोच रोनाल्ड कोएमन को छाती में दर्द की शिकायत के बाद एम्सटर्डम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय टीम के 57 वर्षीय कोच कोएमन को रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया और ऐसी उम्मीद है कि उन्हें एक दो दिन में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। कोएमन की कंपनी ने एक बयान में कहा, उन्हें कुछ दिनों के आराम की जरूरत है और उम्मीद है कि इसका सम्मान किया जाएगा।

नीदरलैंड्स फुटबाल संघ ने एक बयान में कहा, छाती में दर्द की शिकायत के बाद कोएमन को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह कल तक घर लौट जाएंगे। हम जल्द ही उनके स्वस्थ्य होने की कामना करते है। कोएमन ने नीदरलैंड्स के लिए 78 मैचों में 14 गोल किए थे। वह 2018 में नीदरलैंड्स की टीम के कोच बने थे।

Created On :   4 May 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story