जुलाई से पहले देश में फुटबाल संभव नहीं : कोलंबिया

Football not possible in country before July: Colombia
जुलाई से पहले देश में फुटबाल संभव नहीं : कोलंबिया
जुलाई से पहले देश में फुटबाल संभव नहीं : कोलंबिया

डिजिटल डेस्क, बोगोटा। कोलंबिया की सरकार ने उन संभावनाओं को खारिज किया है, जिसमें कहा जा रहा है कि देश की मुख्य फुटबाल गतिविधियां जल्द शुरू होंगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति इवान ड्यूक द्वारा जारी लॉकडाउन के कारण देश में सभी स्तर की खेल प्रतियोगिताएं 13 मार्च के बाद से ही स्थगित हैं। हाल के दिनों में देश की मुख्य फुटबाल लीगों के अधिकारियों ने सरकार से राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं को फिर से शुरू करने की इजाजत मांगी थी। अधिकारियों ने कहा था कि खेल गतिविधियां रुक जाने से कई क्लबों को वित्तीय संकटों का सामना करना पड़ रहा है।

ड्यूक ने कहा, यह कहना गैर जिम्मेदार होगा कि हम फुटबाल की वापसी कर सकते हैं। यहां तक कि बंद दरवाजों के पीछे भी मुश्किल है, क्योंकि खिलाड़ियों को कोरोनोवायरस से बचाने की कोई गारंटी नहीं है। इससे पहले, देश के खेल मंत्री एर्नेस्तो लुसेनो ने कहा था कि जुलाई-अगस्त से पहले फुटबाल का फिर से शुरू होना मुश्किल है। कोलंबिया में कोरोनावायरस के 4149 मामले सामने आ चुके हैं और इस महामारी से अब तक 196 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

Created On :   22 April 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story