फुटबाल : रेड बुल नेमार जूनियर फाइव ए साइड क्वालीफायर्स शुरू

Football: Red Bull Neymar Junior Five A Side Qualifiers Start
फुटबाल : रेड बुल नेमार जूनियर फाइव ए साइड क्वालीफायर्स शुरू
फुटबाल : रेड बुल नेमार जूनियर फाइव ए साइड क्वालीफायर्स शुरू
हाईलाइट
  • फुटबाल : रेड बुल नेमार जूनियर फाइव ए साइड क्वालीफायर्स शुरू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अपने पिछले संस्करण की सफलता के बाद ग्लोबल फाइव-ए-साइड फुटबाल टूर्नामेंट रेड बुल नेमार जूनियर्स फाइव के सिटी क्वालिफायर्स के पांचवें चरण की शुरुआत देश के 18 शहरों में शुरू हो गई है। पांचवें चरण में दिल्ली क्वालिफायर्स 22 और 23 फरवरी को खेले जाएंगे। दिल्ली के अलावा मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, गोवा, इंदौर, जयपुर, चंडीगढ़, लखनऊ, गुवाहाटी, कोलकाता, आइजोल, शिलॉन्ग, भुवनेश्वर, बैंगलोर, हैदराबाद, चेन्नई और कोच्चि आदि शहरों में भी इसके क्वालिफायर्स मुकाबले खेले जाएंगे।

विजेता टीमें अप्रैल 2020 में रेड बुल नेमार जूनियर्स फाइव नेशनल फाइनल्स में प्रतिस्पर्धा करेंगी और फिर उन्हें जुलाई में ब्राजील में होने वाले रेड बुल नेमार जूनियर्स फाइव 2020 वल्र्ड फाइनल्स में भाग लेने का मौका मिलेगा। पिछले साल जुलाई में मुंबई के कलीना रेंजर्स ने ब्राजील के वल्र्ड फाइनल्स में भारत का प्रतिनिधित्व किया था, जहां उसने हंगरी पर ऐतिहासिक जीत हासिल की। मुंबई के कलीना रेंजर्स ने पिछले साल रेड बुल नेमार जूनियर्स फाइव 2019 का इंडिया चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया था।

 

Created On :   21 Feb 2020 1:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story