पराग्वे में फुटबाल दोबारा शुरू करने का कार्यक्रम स्थगित

Football resumption program postponed in Paraguay
पराग्वे में फुटबाल दोबारा शुरू करने का कार्यक्रम स्थगित
पराग्वे में फुटबाल दोबारा शुरू करने का कार्यक्रम स्थगित
हाईलाइट
  • पराग्वे में फुटबाल दोबारा शुरू करने का कार्यक्रम स्थगित

डिजिटल डेस्क, असुनसियोन (पराग्वे)। पराग्वे फुटबाल संघ (एपीएफ) ने तीन क्लब में कोरोनावायरस का मामला पाए जाने के बाद फिर से शुरू होने वाले फस्र्ट डिवीजन सीजन को स्थगित कर दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डोक डी अक्टूबरे, गौरानी और सेन लोरेंजो क्लब में कई सारे कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सीजन को स्थगित कर दिया गया है।

इन क्लबों ने इस सप्ताह ही कोरोना टेस्ट किए थे। एपीएफ ने एक बयान में कहा, यह निर्णय बचाव को लेकर लिया गया है, जिसमें सभी लोगों के जीवन शामिल हैं और महामारी से निपटने के लिए वे राष्ट्रीय प्रयासों में अपना योगदान देते हैं। इसके अलावा एपीएफ ने फस्र्ट डिवीजन के सभी खिलाड़ियों, कोच और अन्य स्पोर्ट स्टाफ की भी जांच करने का आदेश दिया है। टूर्नामेंट की शुरुआत शुक्रवार से होनी थी और इसे कम से कम 22 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

 

Created On :   18 July 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story