कोविड-19 के कारण वेनेजुएला में फुटबॉल सीजन रद्द
डिजिटल डेस्क, काराकास। वेनेजुएला फुटबाल महासंघ (एफवीएफ) ने कोरोनावायरस महामारी के कारण अपने पहले डिवीजन के सीजन को खत्म कर दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एफवीएफ ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि देश के क्वारंटाइन उपायों ने वार्षिक फुटबाल कलैंडर के साथ ही प्रतियोगिता के समापन को भी असंभव बना दिया है।
बयान के अनुसार, खेलों के परिणामों को रद्द कर दिया गया है और लीग की तालिका वैसी ही है। वेनेजुएला की शीर्ष डिवीजन लीग को छह राउंड के बाद ही 12 मार्च को स्थगित कर दिया गया था। उसके एक दिन बाद ही विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोनावायरस को एक वैश्चिक महामारी घोषित कर दिया था। लीग में जरोमा की टीम छह मैचों से पांच अंक लेकर पहले नंबर पर कायम है और उसके दूसरे नंबर पर काबिज काराकास से दो अंक ज्यादा है।
Created On :   16 May 2020 2:00 PM IST