फुटबाल : महिला बुंदेसलीगा 29 मई से शुरू होगी
डिजिटल डेस्क, बर्लिन। महिला बुंदेसलीगा लीग इस महीऩे 29 मई से फिर से शुरू होगी। जर्मन फुटबाल संघ (डीएफबी) ने क्लबों के साथ एक बैठक के बाद इसकी जानकारी दी।डीएफबी ने एक बयान में कहा, मैच मौजूदा स्वच्छता अवधारणा के तहत शुरू होगा। डीएफबी और डीएफएल द्वारा संयुक्त रूप से तैयार किए गए दिशानिदेशरें, स्वच्छता, करीबी परीक्षण और निगरानी के सख्त नियम इसमें शामिल हैं।
29 मई को लीग के पहले मैच में वीएफएल वोल्सबर्ग का सामना एससी कोलन से होगा। सीजन का फाइनल मैच 28 जून को खेला जाएगा। लीग के दौरान अभी भी छह दिन मैच खेले जाएंगे। डीएफबी के अध्यक्ष फ्रीज केलर ने कहा, मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि महिला बुंदेसलीगा के क्लबों ने सीजन को जारी रखने के लिए अपनी एकजुटता दिखाई है। पुरुष बुंदेसलीगा लीग पहले ही शुरू हो चुकी है और कोरोनावायरस के बाद फिर से शुरू होने वाली वह पहली लीग है।
Created On :   21 May 2020 1:30 PM IST