फ्लेमिंगो के इस पूर्व स्टार फुटबॉलर की कोरोना से मौत

Former Flamingo futsal star Leko dies of corona
फ्लेमिंगो के इस पूर्व स्टार फुटबॉलर की कोरोना से मौत
फ्लेमिंगो के इस पूर्व स्टार फुटबॉलर की कोरोना से मौत

डिजिटल डेस्क, रियो डी जनेरियो। मौजूदा ब्राजीलियन सेरी-ए लीग चैंपियन फ्लेमिंगो ने अपने पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी एलेक्स बरबोसा परेरा लेको को श्रद्धांजलि दी है, जिनकी कोविड-19 संक्रमित होने से मौत हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, लेको के नाम से मशहूर परेरा को दो सप्ताह पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

लेको के एक करीबी दोस्त मार्सेर्लो रोडिग्वेज ने ग्लोबो न्यूज से कहा, उनकी पहली दो कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन तीसरी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई थी। लेको को 1990 के दशक में ब्राजील का शानदार फुटबॉल खिलाड़ी माना जाता था। फ्लेमिंगो क्लब ने एक बयान में कहा, बहुत दुख के साथ हमें यह कहना पड़ रहा है कि हमारे पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी एलेक्स परेरा अब हमारे बीच नहीं रहे। उनके परिवार और दोस्तों प्रति हमारी एकजुटता है। हम अपनी शोक संवदेनाएं प्रकट करते है।

 

Created On :   4 May 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story