फुटबॉल: इंटर मिलान के पूर्व कोच गिगी सिमोनी का निधन

Former Inter Milan coach Gigi Simoni dies
फुटबॉल: इंटर मिलान के पूर्व कोच गिगी सिमोनी का निधन
फुटबॉल: इंटर मिलान के पूर्व कोच गिगी सिमोनी का निधन

डिजिटल डेस्क, मिलान। इटली के क्लब इंटर मिलान के पूर्व कोच गिकी सिमोनी का 81 साल की उम्र में निधन हो गया। क्लब ने इस बात की जानकारी दी। सिमोनी के कोच रहते क्लब ने यूईएफए कप का खिताब जीता था। उन्होंने 1997-98 सीजन से पहले क्लब के साथ करार किया था और इसी समय क्लब ने ब्राजील के रोनाल्डो को बार्सिलोना से अपने साथ जोड़ा था।

क्लब ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, उनके जीने का तरीका, जिंदगी में भी और फुटबाल में भी ेसाधारण सा था। उनकी फुटबाल बताती थी कि वह विनम्र, कार्यरत और उनको जो भी मौका दिया जाता था उसका भरपूर फायदा उठाने वाले शख्स थे। इंटर मिलान के अलावा उन्होंने एक और फुटबाल कल्ब क्रेमोनेसे के साथ एंगलो-इटेलियन कप जीता और गेनोआ के साथ तीन तथा पिसा के साथ दो बार सेरी-बी का खिताब जीता था।

 

Created On :   23 May 2020 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story