नीदरलैंड्स फुटबॉल टीम के कोच बने फ्रैंक बोएर

Frank Boer became the coach of Netherlands football team
नीदरलैंड्स फुटबॉल टीम के कोच बने फ्रैंक बोएर
नीदरलैंड्स फुटबॉल टीम के कोच बने फ्रैंक बोएर
हाईलाइट
  • नीदरलैंड्स फुटबाल टीम के कोच बने फ्रैंक बोएर

डिजिटल डेस्क, द हेग। फ्रैंक बोएर को नीदरलैंड्स की राष्ट्रीय फुटबाल टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। डच फुटबाल एसोसिएशन केएनवीबी ने इसकी पुष्टि की है। अगस्त में रोनाल्ड कोमैन के एफसी बार्सिलोना चले जाने के बाद यह पद खाली हुआ था। कोमैन की गैरमौजूदगी में सहायक कोच ड्वाइट लोडेवेजेस की देखरेख में टीम ने पोलैंड को 1-0 से हराया था और इटटली से 0-1 से हार गई थी।

मुख्य कोच पद के लिए केएनवीबी ने तीन नाम तय किए थे। फ्रैंक रिजकार्ड ने ना कर दिया क्योंकि वह मुख्यधारा में लौटना नहीं चाहते थे। इसी तरह पीटर बॉस ने भी ना कर दिया क्योंकि वह बायेर लेवरकुसेन के साथ करारबद्ध हैं और अंत में महासंघ ने बोएर के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी। 50 साल के बोएर को 2022 विश्व कप तक के लिए करारबद्ध किया गया है। बोएर एक खिलाड़ी के तौर पर नीदरलैंड्स के लिए 112 मैच खेल चुके हैं। दिसम्बर 2010 में बतौर कोच उन्होंने एजाक्स के साथ नई पारी की शुरुआत की थी। इसके बाद वह इंटर्नाजियोनेल, क्रिस्टल पैलेस और एटलांटा युनाइटेड के कोच रह चुके हैं।

Created On :   24 Sep 2020 7:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story