फ्रेंच लीग-1 : पीएसजी ने एंजर्स को 6-1 से हराया

French League-1: PSG beat Angers 6-1
फ्रेंच लीग-1 : पीएसजी ने एंजर्स को 6-1 से हराया
फ्रेंच लीग-1 : पीएसजी ने एंजर्स को 6-1 से हराया
हाईलाइट
  • फ्रेंच लीग-1 : पीएसजी ने एंजर्स को 6-1 से हराया

डिजिटल डेस्क, पेरिस। ब्राजील के फॉरवर्ड नेमार के दो गोलों की मदद से मौजूदा चैंपियन पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने फ्रेंच लीग-1 के मुकाबले में एंजर्स को 6-1 से हरा दिया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पीएसजी के लिए फलोरेंजी ने सातवें, नेमार ने 36वें और 47वें, ड्रेक्सलर ने 57वें, इद्रिसा ग्यूएये ने 71वें और कीलियन एम्बाप्पे ने 84वें मिनट में गोल किए।

एंजर्स के लिए ट्राओरे ने 52वें मिनट में एकमात्र गोल किया। लीग में पहले दो मैच हारने के बाद पीएसजी की यह लगातार चौथी जीत है। वहीं, दो मैचों के लिए प्रतिबंध झेलने के बाद नेमार का सीजन का यह पहला गोल था। इस जीत के बाद पीएसजी के छह मैचों से 12 अंक हो गए हैं और वह अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।

Created On :   3 Oct 2020 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story