क्रिकेट: सचिन, द्रविड़ और लक्ष्मण के साथ फोटो पर गांगुली ने कहा, जीवन का शानदार समय

Ganguly said on a photo, wonderful time of life
क्रिकेट: सचिन, द्रविड़ और लक्ष्मण के साथ फोटो पर गांगुली ने कहा, जीवन का शानदार समय
क्रिकेट: सचिन, द्रविड़ और लक्ष्मण के साथ फोटो पर गांगुली ने कहा, जीवन का शानदार समय

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विज्डन इंडिया ने एक पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की पुरानी यादों को ताजा कर दिया। इस फोटो में गांगुली के साथ सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस. लक्ष्मण भी हैं। इस फोटो को कैप्शन दिया गया है आइकॉनिक क्वार्टरेट, वी विल वेट यानि शानदार चौकड़ी, हम इंतजार करेंगे।

गांगुली ने ने इस फोटो पर जवाब देते हुए लिका, जीवन का शानदार समय.. हर एक पल का लुत्फ उठाया। गांगुली उस टीम के कप्तान थे और उस समय इन चारों बल्लेबाजों से सजे क्रम को सर्वकालिक महान बल्लेबाजी क्रम में गिना जाता है। इन चारों बल्लेबाजों ने मिलकर 2,151 रन अंतराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 100,000 से ज्यादा रन बनाए हैं।

 

Created On :   20 April 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story