क्रिकेट: गांगुली ने डेब्यू मैच की ट्रेनिंग फोटो शेयर की
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने 1996 में लॉर्डस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए अपने पहले टेस्ट मैच के ट्रेनिंग की फोटो शेयर की है। गांगुली ने इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून 1996 को पदार्पण किया था। अपने पहले ही टेस्ट मैच में गांगुली ने 131 रनों की पारी खेली थी और इस पारी के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
गांगुली ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की जिसमें वह पदार्पण मैच से पहले ट्रेनिंग करते नजर आ रहे हैं। फोटो के साथ गांगुली ने लिखा, यादें, 1996 में पदार्पण मैच से एक दिन पहले लॉर्ड्स पर ट्रेनिंग। गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट और 311 वनडे खेले। वह भारत के सफलतम कप्तानों में गिने जाते हैं। मौजूदा समय में वे बीसीसीआई के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इससे पहले वो बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
Created On :   6 May 2020 8:30 PM IST