क्रिकेट: सरवन ने कहा- गेल ने गलत आरोप लगाए

Gayle makes false allegations: Saravanan
क्रिकेट: सरवन ने कहा- गेल ने गलत आरोप लगाए
क्रिकेट: सरवन ने कहा- गेल ने गलत आरोप लगाए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर रामनरेश सरवन ने अपने पूर्व साथी क्रिस गेल द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत बताया है। गेल ने कहा था कि सरवन के कारण ही कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) की टीम जमैका तालावाज ने उन्हें बाहर कर दिया है। ईएसपीएनक्रिकइंफो के फेसबुक पेज पर सरवन के हवाले से लिखा गया है, मैं जमैका तालावाज में गेल का चयन नहीं किए जाने के फैसले में किसी तरह की संलिप्ता से इनकार करता हूं। उन्होंने कहा, उस वीडियो में, उन्होंने झूठे आरोप लगाए हैं, कई लोगों के नाम और सम्मान को खराब करने की कोशिश की है।

उन्होंने कहा, मैं गेल द्वारा आरोप लगाए जाने के कारण जवाब नहीं दे रहा हूं बल्कि इसलिए दे रहा हूं कि मुझे लगता है कि पब्लिक रिकार्ड में चीजें होनी चाहिए। साथ ही कई लोगों के चरित्र और करियर को बचाने के लिए मैं जवाब दे रहा हूं। गेल ने सरवन को लेकर कहा था कि वह सांप हैं और यह भी कहा था कि वह कोरोनावायरस से भी बुरे हैं।

सरवन ने कहा, मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि मैं गेल के साथ मेरे करियर की शुरुआत से खेला हूं। मैंने हमेशा एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी, एक साथी और सबसे अहम एक करीबी दोस्त के तौर पर उनका सम्मान किया है। इसलिए मैं इन आरोपों से काफी हैरान हूं। फ्रेंचाइजी ने भी कहा है कि गेल को रिटेन ना करने के फैसले में सरवन शामिल नहीं हैं।

फ्रेंचाइजी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कहा, गेल ने कई ऐसे मौके दिए जिससे उन्हें रिटेन नहीं किया जा सका। सच्चाई यह है कि यह फैसला मालिकों और प्रबंधन ने मिलकर लिया है जिसमें रामनेरश सरवन शामिल नहीं है।

 

Created On :   1 May 2020 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story