गेल, प्लंकट ने लंका प्रीमियर लीग से नाम वापस लिया

Gayle, Plunkt withdraw from Lanka Premier League (lead-1)
गेल, प्लंकट ने लंका प्रीमियर लीग से नाम वापस लिया
गेल, प्लंकट ने लंका प्रीमियर लीग से नाम वापस लिया
हाईलाइट
  • गेल
  • प्लंकट ने लंका प्रीमियर लीग से नाम वापस लिया (लीड-1)

डिजिटल डेस्क, कोलंबो। वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लांकट लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। गेल और प्लंकट कैंडी टस्कर्स की टीम में इरफान पठान, मुनाफ पटेल, कुशल परेरा, कुशल मेंडिस, नुवान प्रदीप के साथ खेलने वाले थे। टस्कर्स ने बताया कि गेल और प्लंकट ने लीग से अपना नाम वापस ले लिया है।

फ्रेंचाइजी ने बुधवार को अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करते हुए बताया, गेल ने फ्रेंचाइजी आधारित टूर्नामेंट से निजी कारणों के चलते नाम वापस ले लिया है। यूनिवर्स बॉस के विकल्प का ऐलान अभी नहीं किया गया है। फ्रेंचाइजी ने गुरुवार को एक और ट्वीट कर प्लंकट के बारे में जानकारी देते हुए लिखा, हम इस बात को बताते हुए निराश हैं कि प्लंकट भी इस सील एलपीएल में नहीं खेल पाएंगे।

गेल ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब का प्रतिनिधित्व किया था। वह पंजाब के लिए सात मैच खेले थे और 288 रन बनाए थे। 26 नवंबर से शुरू होने वाली लीग के पहले मैच में टस्कर्स का सामना कोलंबो किंग्स से होगा।

 

Created On :   19 Nov 2020 10:32 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story