क्रिकेट: सरवन पर बरसे गेल, कहा-तुम कोरोनावायरस से भी ज्यादा खतरनाक

Gayle rained on Saravanan, said you are worse than Coronavirus
क्रिकेट: सरवन पर बरसे गेल, कहा-तुम कोरोनावायरस से भी ज्यादा खतरनाक
क्रिकेट: सरवन पर बरसे गेल, कहा-तुम कोरोनावायरस से भी ज्यादा खतरनाक

डिजिटल डेस्क, जमैका। वेस्टइंडीज टीम के दो पूर्व कप्तानों- क्रिस गेल और रामनरेश सरवन के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। गेल, सरवन पर बरसे बैठे हैं और उन्हें सांप तक कह दिया है। गेल को कैरिबियन प्रीमियर लीग की टीम जमैका तालावाज ने रीटेन नहीं किया है और गेल ने इस पर कहा है कि सरवन ने ही फ्रेंचाइजी और उनके बीच दरार डाली है। गेल ने कहा है कि सरवन फ्रेंचाइजी का नियंत्रण अपने हाथ में लेना चाहते हैं और इसलिए उन्होंने गेल को टीम से बाहर कराने की साजिश की।

गेल ने यूट्यूब पर एक वीडियो में कहा, सरवन तुम कोरोनावायरस से भी बुरे हो। तालावाह के साथ जो हुआ उसमें तुमने बड़ा रोल निभाया है, क्योंकि तुम मालिक के काफी करीब हो। तुम मेरी अंतिम जन्म दिन की पार्टी में थे और भाषण दे रहे थे कि हम दोनों के साथ कहां तक आए हैं। उन्होंने कहा, सरवन तुम सांप हो, तुम बदला लेने वाले हो, तुम बेहद अपरिपक्व हो। तुम अभी भी लोगों की पीठ में छुरा घोंप रहे हो। तुम कब बदलोगे। यूनिवर्स बॉस से मिलने के बारे में सोचना भी मत, क्योंकि मैं तुम्हे सीधे बोल रहा हूं। अब नहीं।

 

Created On :   28 April 2020 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story