Social media: इस भारतीय क्रिकेटर से नाराज हुए क्रिस गेल बोले- मैं जिंदगी भर तुम्हारी सूरत नहीं देखना चाहता
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ ज्यादा ही एक्टिव नजर आ रहे हैं। चहल लगातार कुछ न कुछ पोस्ट कर रहे हैं। उनकी इन्हीं पोस्ट को लेकर वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल इतने चिढ़ गए कि उन्होंने साफ कह दिया तुम बहुत ज्यादा तंग करते हो और अब तुम्हारी शक्ल भी नहीं देखना, तुम्हें ब्लॉक कर रहा हूं।
गेल ने कहा, मैं टिक टॉक कंपनी से भी कहने वाला हूं कि वो तुम्हें ब्लॉक कर दें। सच में तुम सोशल मीडिया पर बहुत पकाते हो। तुम्हें अभी इसी वक्त सोशल मीडिया छोड़ने की जरुरत है। हम तुम से थक गए हैं चहल। मैं तुम्हें अपनी जिंदगी में दोबारा नहीं देखना चाहता। मैं तुम्हें ब्लॉक करने वाला हूं।
ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी क्रिकेटर ने सोशल मीडिया के उपयोग को लेकर चहल की टांग खिंचाई की है। हाल ही में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज अब्राहम डिविलियर्स के साथ इंस्टाग्राम पर ही बातचीत में चहल को मसखरा बताया था। यह दोनों आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में चहल के साथ ही खेलते हैं। कोहली ने कहा था, आपने चहल के टिक टॉक वीडियो देखे ? आपको देखने चाहिए। आपको विश्वास नहीं होगा कि यह शख्स 29 साल का है और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा है। वो पूरी तरह से मसखरा है।
Created On :   26 April 2020 3:00 PM IST