क्रिकेट: एंडरसन ने कहा- ग्रीम स्मिथ को गेंदबाजी करना मुश्किल था

Graeme Smith was difficult to bowl: Anderson
क्रिकेट: एंडरसन ने कहा- ग्रीम स्मिथ को गेंदबाजी करना मुश्किल था
क्रिकेट: एंडरसन ने कहा- ग्रीम स्मिथ को गेंदबाजी करना मुश्किल था

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड के दो दिग्गज गेंदबाजों स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन के लिए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के लिए गेंदबाजी करना काफी मुश्किल होता था। ब्रॉड और एंडरसन ने इंस्टाग्राम पर बातचीत में कहा कि दोनों के लिए स्मिथ को गेंदबाजी करना बुरे सपने के समान था। ब्रॉड ने कहा, ग्रीम स्मिथ मेरे लिए दुस्वप्न के समान थे। काश मैंने उन्हें राउंड द विकेट गेंदबाजी करने और एक्स्ट्रा कवर पर ड्राइव करवाने को लेकर ज्यादा काम किया होता।

एंडरसन ने भी ब्रॉड की बात में सुर मिलाते हुए कहा, मुझे भी यह समस्या थी। मेरी उनके खिलाफ पहली सीरीज 2003 में थी और मैं सिर्फ गेंद को अंदर की तरफ स्विंग करा सका था। मेरे पास बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए आउट स्विंगर नहीं थी और मैं दूसरी तरफ से उन्हें परेशान नहीं कर सका था, इसलिए मैं सिर्फ उनके मजबूत पक्ष पर काम कर रहा था।

 

Created On :   24 April 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story