हैंडबाल ओलंपिक क्वालीफायर्स की तारीखें घोषित
डिजिटल डेस्क, पेरिस, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय हैंडबाल महासंघ (आईएएफ) ने अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफायर्स टूर्नामेंट की तारीखें घोषित कर दी है। तीन पुरुष और तीन महिला टीमों के क्वालीफाइंग टूर्नामेंट का आयोजन इस साल क्रमश: मार्च और अप्रैल में होने थे।
लेकिन कोरोनावायरस के कारण टोक्यो ओलंपिक-2020 को एक साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। अब जब कि ओलंपिक अगले साल होगा तो फिर आईएचएफ ने अपने टूर्नामेंटों की तारीखों में फिर से बदलाव किया है। नए कार्यक्रम के अनुसार, स्पेन, हंगरी और मोंटेनेगरो महिला क्वालीफायर्स की मेजबान बनी रहेंगी और इसका आयोजन अगले साल 19 से 21 मार्च तक होगा। पुरुष क्वालीफायर्स टूर्नामेंटट के लिए फ्रांस, जर्मनी और नार्वे मेजबान बने रहेंगे और इसका आयोजन अगले साल 12 से 14 मार्च तक किया जाएगा।
Created On :   26 April 2020 5:00 PM IST