एचआई अध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने दिया इस्तीफा, निंगोमबाम नए मुखिया

HI president Mushtaq Ahmed resigns, Ningombaum new chief
एचआई अध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने दिया इस्तीफा, निंगोमबाम नए मुखिया
एचआई अध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने दिया इस्तीफा, निंगोमबाम नए मुखिया
हाईलाइट
  • एचआई अध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने दिया इस्तीफा
  • निंगोमबाम नए मुखिया

नई दिल्ली, 10 जुलाई (आईएएनएस)। हॉकी इंडिया (एचआई) के कार्यकारी बोर्ड ने शुक्रवार को बैठक रखी और मणिपुर के ज्ञानेंद्र निंगोमबाम को अपना नया अध्यक्ष चुना है। यह तब हुआ जब मुश्ताक अहमद ने सात जुलाई को अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों का हवाला देते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।

बोर्ड की बैठक में मुश्ताक का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया। एचआई के कार्यकारी बोर्ड ने अपने संविधान के नियम कानून को मानते हुए उपाध्यक्ष निंगोमबान को नया अध्यक्ष नियुक्त किया।

2018 में अध्यक्ष पद संभालने से पहले मुश्ताक एचआई के महासचिव थे। कार्यकारी बोर्ड ने मुश्ताक को धन्यवाद दिया है।

निंगोमबाम कई वर्षो से मणिपुर हॉकी से जुड़े हैं और वहां की प्रतिभा को तराशने में उनकी अहम भूमिका रही है। साथ ही उन्होंने वहां जमीनी स्तर पर खेल को बढ़ावा देने के लिए काफी काम किया है।

वह 2009 से 2014 तक मणिपुर हॉकी के मुख्य कायकारी अधिकारी रहे और 2014 से 2018 तक अध्यक्ष भी रहे।

Created On :   10 July 2020 9:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story