क्रिकेट: रोहित ने कहा- मैं दीर्घकालिक लक्ष्य नहीं रखता, हर सीरीज पर ध्यान देता हूं

I dont have long term goals, I focus on every series: Rohit
क्रिकेट: रोहित ने कहा- मैं दीर्घकालिक लक्ष्य नहीं रखता, हर सीरीज पर ध्यान देता हूं
क्रिकेट: रोहित ने कहा- मैं दीर्घकालिक लक्ष्य नहीं रखता, हर सीरीज पर ध्यान देता हूं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि वह दीर्घकालिक लक्ष्य तय नहीं करते क्योंकि इससे दबाव और तनाव बढ़ता है। इसके उलट वो छोटे लक्ष्य तय करते हैं जिनमें अगले दो-तीन महीनों में होने वाले मैचों की प्लानिंग और तैयारी शामिल रहती है। इस समय भारतीय क्रिकेटर कोरोनावायरस के कारण लागू बंद के चलते अपने घरों में अपने परिवार वालों के साथ समय बिता रहे हैं।

रोहित ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड पर कहा, मैंने इतने सालों में यह महूसस किया है कि लंबे लक्ष्य आपकी मदद नहीं करते हैं, इसके उलट यह यह आप पर दबाव और तनाव को बढ़ा देते हैं। मैंने हमेशा छोटे लक्ष्यों पर ध्यान दिया है जो आमतौर पर अगले दो-तीन महीनों में खेले जाने वाले मैच होते हैं, इसी पर ध्यान रहता है कि यह मैच किसके खिलाफ हैं और मैं इनमें अपना सर्वश्रेष्ठ कैसे दे सकता हूं।

उन्होंने कहा, हर सीरीज और टूर्नामेंट के लिए लक्ष्य बनाने से मुझे मदद मिली है और मैं भविष्य में भी यही करूंगा। कोविड-19 के कारण क्रिकेट रुकी हुई है और इसी वजह से बीसीसीआई ने आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। भारतीय सीमित ओवरों की टीम के उप-कप्तान ने कहा, आने वाले वर्षों में मुझे लगता है कि हमें क्रिकेट खेलने का मौका मिलेगा, अभी तो हम नहीं जानते कि हम दोबारा कब खेलेंगे।

इस महामारी से फैली स्थिति ठीक नहीं हो रही है और इसी कारण इसी साल के अंत में आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप पर भी सवाल हैं। 32 साल के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, जब हम क्रिकेट दोबारा शुरू करेंगे तब देखेंगे कि हमारे सामने क्या स्थिति आती है- चाहे वो आईपीएल हो या टी-20 विश्व कप। हमें आस्ट्रेलिया के साथ भी सीरीज खेलनी है। हमें देखना होगा कि हम किसके खिलाफ खेल रहे हैं।

 

Created On :   14 May 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story