मैं केवल मेसी का शर्ट चाहता हूं : स्टलिर्ंग
डिजिटल डेस्क, मैनचेस्टर, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। इंग्लिश फुटबाल क्लब मैनचेस्टर सिटी के खिलाड़ी रहीम स्टलिर्ंग ने कहा है कि बार्सिलोना और अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी की शर्ट के अलावा वह और कुछ नहीं चाहेंगे। उन्होंने कहा कि जब मैनचेस्टर सिटी का सामना बार्सिलोना से हुआ था तो उन्हें एक बार नेमार की शर्ट मिली थी। स्टलिर्ंग ने बीबीसी रेडियो 5 लाइव से कहा, केवल एक ही चीज है जो मैं वास्तव में चाहता हूं और वह है मेसी की एक शर्ट। जब हम बार्सिलोना के खिलाफ खेले थे तो मुझे नेमार की शर्ट मिली थी। मुझे लगता है कि यही पहली शर्ट है जिसे मैंने कभी मांगा था।
उन्होंने कहा, मैं शर्ट जमा करने वाला व्यक्ति हूं, लेकिन मेरी दीवार पर अब तक एक भी शर्ट नहीं है। मैं नहीं चाहता हूं कि लोग मेरे घर में आए और मुझे एक फुटबाल खिलाड़ी के रूप में जानें। मैं अपने घर को परिवार की तरह रखना चाहता हूं। 25 वर्षीय इंग्लैंड के मिडफील्डर ने कहा कि वह इस खेल से संन्यास लेने तक खिलाड़ियों की जर्सी को जमा करना जारी रखेंगे। मिडफील्डर ने कहा, मैं यह सुनिश्विचत करना चाहता हूं कि जब मैं फुटबाल खत्म करूं तो मैं ऐसी जगह रहूं जहां पर मेरे पास सभी टी शर्ट हो।
Created On :   26 April 2020 12:30 PM IST