हर सत्र में खुद को साबित करना चाहता हूं : राजकुमार पाल
- हर सत्र में खुद को साबित करना चाहता हूं : राजकुमार पाल
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। आक्रामक हॉकी मिडफील्डर राजकुमार पाल ने इस साल शानदार पदार्पण किया था। मुख्य कोच ग्राहम रीड ने एफआईएच प्रो हॉकी लीग में विश्व चैम्पियन बेल्जियम के खिलाफ उन्हें मौका दिया था। अब राजपाल टीम के नियमित सदस्य हैं और अब उनकी कोशिश टीम की अहम कड़ी बनने पर है। राजकुमार ने कहा, इस समय मेरा लक्ष्य हर सीजन हर मौके पर अपनी काबिलियत को दर्शाना है। हमारे पास खिलाड़ियों का अच्छा पूल है और टीम में जगह बनाने के लिए अच्छी प्रतिस्पर्धा भी। मुझे सीनियर खिलाड़ियों से काफी मदद मिल रही है।
अपने बीते छह महीनों के अनुभव पर राजकुमार ने कहा कि टीम प्रबंधन ने कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन में खिलाडियों को व्यस्त रख शानदार काम किया। उन्होंने कहा, किसी तरह की गतिविधियां नहीं हो रही थीं और ऐसे में अपने आप को प्रेरित रखना काफी मुश्किल था, लेकिन टीम प्रबंधन खासकर मुख्य कोच और साइंटिफिक एडवाइजर ने यह सुनिश्चति किया की हम ऑनलाइन गतिविधियों के जरिए रहें व्यस्त रहें। उन्होंने हमें इंग्लिश क्लासेस, ऑनलाइन फिटनेस क्लासेस दीं।
Created On :   7 Oct 2020 3:30 PM IST