क्रिकेट: अख्तर ने कहा- अपनी बायोपिक में सलमान खान को लीड रोल में देखना चाहता हूं
डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि वह अपनी बायोपिक में बॉलीवुड के स्टार सलमान खान को लीड रोल में देखना पसंद करेंगे। अख्तर सलमान के बहुत बड़े प्रशंसक रहे हैं। उन्होंने कई बार सलमान की तारीफ की है। 2016 में वह सलमान से दुबई में मिले थे। तब उन्होंने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया था। अब अख्तर ने कहा है कि वह सलमान को अपनी बायोपिक में लीड रोल में देखना चाहते हैं।
पाकिस्तान के पत्रकार साज सादिक ने अख्तर के हवाले से अपने ट्वीटर पर लिखा, अगर कभी मेरी बायोपिक बनती है तो मैं सलमान खान को लीड रोल में देखना चाहता हूं। क्रिकेटरों की बायोपिक लगातार प्रशंसकों को अपनी तरफ खींचती रही हैं। भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक भी कुछ साल पहले सिनेमाघरों में आ चुकी है। हाल ही में भारत की 1983 विश्व कप जीत पर भी फिल्म बनी थी, जिसे सिनेमाघरों में होना था लेकिन कोविड-19 के कारण इसकी रिलीज को स्थगित कर दिया गया।
Created On :   5 May 2020 8:00 PM IST