ICC World Cup 2019 का शेड्यूल जारी, एक ही ग्रुप में सभी 10 टीमें

ICC has released Cricket World Cup 2019 schedule
ICC World Cup 2019 का शेड्यूल जारी, एक ही ग्रुप में सभी 10 टीमें
ICC World Cup 2019 का शेड्यूल जारी, एक ही ग्रुप में सभी 10 टीमें
हाईलाइट
  • पहले राउंड में सभी टीमों को 9-9 मुकाबले खेलने का मौका मिलेगा।
  • वर्ल्ड कप में कुल 48 मैच खेले जाएंगे।
  • 45 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात यह है कि इस बार वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही सभी 10 टीमें एक ही ग्रुप में हैं।
  • इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने गुरुवार को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है।
  • ओपनिंग मैच ओवल मैदान पर खेला जाएगा।
  • टीम इंडिया वर्ल्डकप में अप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने गुरुवार को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इंग्लैंड में होने वाला यह टूर्नामेंट 30 मई से 14 जुलाई तक चलेगा। 45 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात यह है कि इस बार वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही सभी 10 टीमें एक ही ग्रुप में हैं। इस तरह पहले राउंड में सभी टीमों को 9-9 मुकाबले खेलने का मौका मिलेगा।

आईसीसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि टूर्नामेंट की शुरुआत 30 मई को इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका मैच के साथ होगी। ओपनिंग मैच ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इस बार वर्ल्ड कप में कुल 48 मैच खेले जाएंगे। वहीं टीम इंडिया वर्ल्डकप में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगी।
 

 

वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया का शेड्यूल :

5 जून, 2019: भारत बनाम साउथ अफ्रीका, साउथेम्प्टन

9 जून, 2019: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, द ओवल

13 जून, 2019: भारत बनाम न्यूजीलैंड, ट्रेंट ब्रिज

16 जून, 2019: भारत बनाम पाकिस्तान, ओल्डट्रैफर्ड

22 जून, 2019: भारत बनाम अफगानिस्तान, साउथ हैम्प्टन

27 जून, 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज, ओल्डट्रैफर्ड

30 जून, 2019: भारत बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन

2 जुलाई, 2019: भारत बनाम बांग्लादेश, एजबेस्टन

6 जुलाई, 2019: भारत बनाम श्रीलंका, लीड्स

 

लीग स्टेज में हर टीम एक दूसरे से एक-एक मुकाबला खेलेगी। इस तरह एक टीम के 9 मुकाबले होंगे। टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में भिड़ेंगी। पहला सेमीफाइनल ओल्ड ट्रैफर्ड में 9 जुलाई, 2019 को खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल एजबेस्टन में 11 जुलाई, 2019 को खेला जाएगा। वर्ल्ड कप का फाइनल 14 जुलाई, 2019 को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। 

Created On :   26 April 2018 7:00 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story