WTC India vs New Zealand Live Score: भारत 217 पर ऑल आउट, जेमिसन ने 5वीं बार 5 विकेट झटके

ICC World Test Championship Final India vs New Zealand Live Score Updates ind vs nz live score latest updates
WTC India vs New Zealand Live Score: भारत 217 पर ऑल आउट, जेमिसन ने 5वीं बार 5 विकेट झटके
WTC India vs New Zealand Live Score: भारत 217 पर ऑल आउट, जेमिसन ने 5वीं बार 5 विकेट झटके
हाईलाइट
  • कप्तान कोहली-रहाणे क्रीज पर मौजूद
  • पहली पारी में इंडिया का स्कोर 146/3
  • बारिश बिगाड़ सकती है खेल

डिजिटल डेस्क, साउथैम्पटन। इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथैम्पटन में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने पहली पारी में 217 रन बनाए। मैच के तीसरे दिन टीम ने 71 रन बनाने में 7 विकेट गंवाए। कप्तान विराट कोहली ने 44 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 49 रन की पारी खेली। काइल जेमिसन ने टेस्ट करियर में 5वीं बार 5 विकेट झटके। फिलहाल, न्यूजीलैंड के ओपनर टॉम लाथम और डेवॉन कॉनवे क्रीज पर हैं।

इंडिया की पहली पारी 

Batsmen Dismissals Runs Balls Fours Sixes
Rohit Sharma c Southee b Jamieson 34 68 6 0
Shubman Gill c Watling b Wagner 28 64 3 0
Cheteshwar Pujara lbw b Boult 8 54 2 0
Virat Kohli lbw b Jamieson 44 132 1 0
Ajinkya Rahane c Latham b Wagner 49 117 5 0
Rishabh Pant c Latham b Jamieson 4 22 1 0
Ravindra Jadeja c Watling b Boult 15 53 2 0
R Ashwin c Latham b Ashwin 22 24 3 0
Ishant Sharma c Taylor b Jamieson 4 16 0 0
Jasprit Bumrah lbw b Jamieson 0 1 0 0
Mohammed Shami not out 4 1 1 0
           
  Total: 217-10 in 92.1 Overs        
           
Bowler Overs Maiden Runs Wickets  
Tim Southee 22 6 64 1  
Trent Boult 21.1 4 47 2  
Kyle Jamieson 22 12 31 5  
Colin de Grandhomme 12 6 32 0  
Neil Wagner 15 5 40 2

बारिश बनी मुसीबत तो रिजर्व-डे का होगा इस्तेमाल
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के पहले दिन बारिश ने मुश्किल खड़ी कर दी हैं। अगर पहला दिन धुलने के बाद के चार दिन में नतीजा नहीं निकला तो रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जाएगा। इसका ऐलान मैच अंपायर टेस्ट मैच के पांचवे दिन के खत्म होने से एक घंटे पहले करेंगे। दरअसल, ICC बारिश की वजह से हुए नुकसान की भरपाई रिजर्व डे से करेगा। जितने समय का नुकसान होगा, रिजर्व डे पर उतना ज्यादा समय बढ़ाया जाएगा।

द एजिस बाउल का टेस्ट रिकॉर्ड 
साउथैम्पटन के द एजिस बाउल स्टेडियम में अब तक 6 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम दो बार मैच जीतीं है। जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम एक बार जीतीं है। इस रिकॉर्ड को देखते हुए दोनों ही टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगी।

पिच रिपोर्ट
साउथैम्पटन में द एजिस बाउल की पिच को ICC के निर्देशानुसार पिच क्यूरेटर सिमोन ली की देखरेख में बनाया गया है। हाल ही में उन्होंने बताया था कि पिच पर पेस, बाउंस और कैरी रहेगी। टेस्ट के पहले 3 दिन तेज गेंदबाजों को फायदा मिलेगा, जबकि आखिरी दो दिन स्पिनर्स को मदद मिल सकती है।

टेस्ट चैंपियनशिप का प्राइज मनी

  • विजेता टीम-11.71 करोड़ 
  • उपविजेता टीम-05.85 करोड़

इसके अलावा विजेता टीम को ट्रॉफी के तौर पर चैंपियनशिप गदा भी मिलेगी।

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह

न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम लाथम, डेवॉन कोनवे, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग, कोलिन डि ग्रैंडहोम, काइल जेमिसन, टिम साउदी, नील वैगनर और ट्रेंट बोल्ट

Created On :   20 Jun 2021 7:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story