बयान: स्टोक्स ने कहा- क्रिकेट अगर बिना दर्शकों के भी खेला जाएगा तो प्रतिद्वंद्विता कम नहीं होगी

If cricket is played without spectators, the rivalry will not reduce: Stokes
बयान: स्टोक्स ने कहा- क्रिकेट अगर बिना दर्शकों के भी खेला जाएगा तो प्रतिद्वंद्विता कम नहीं होगी
बयान: स्टोक्स ने कहा- क्रिकेट अगर बिना दर्शकों के भी खेला जाएगा तो प्रतिद्वंद्विता कम नहीं होगी

डिजिटल डेस्क, लंदन। अगर क्रिकेट बिना दर्शकों के भी खाली स्टेडियम में खेली जाती है तो प्रतिद्वंद्विता कम नहीं होगी। यह मानना है इंग्लैंड के क्रिकेटर बेन स्टोक्स का। बीबीसी रेडियो लाइव पर स्टोक्स से पूछा गया कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज सीरीज घर में अगर बिना दर्शकों से खाली स्टेडियम में खेली जाती है तो क्या सीरीज अपनी चमक खो देगी? इस पर स्टोक्स ने कहा, मुझे नहीं लगता। जरा सोचिए, हम अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए जा रहे हैं, तीन शेर हमारे सीने पर हैं और हम मैच खेलने जा रहे हैं इस उम्मीद के साथ कि हम जीतेंगे।

उन्होंने कहा, तब, चाहे हमारे सामने कोई ना हो या हमारे सामने बहुत भीड़ हो, मुझे नहीं लगता कि इससे हमारी प्रतिद्वंद्विता कम होगी। स्टोक्स ने कहा कि कुछ दिनों के लिए क्रिकेट को घर से ही देखना ज्यादा बेहतर होगा। उन्होंने कहा, हम टीवी पर क्रिकेट और लोगों को लाने के लिए कुछ भी करेंगे। अगर इसके लिए बिना दर्शकों के खेलना पड़ेगा तो खेलेंगे।

स्टोक्स ने हालांकि इस बात को माना कि इस चीज से तालमेल बिठाने में समय लगेगा। उन्होंने कहा, हां, निश्चित तौर पर यह एक अलग स्थिति होगी जहां हम ऐसे माहौल में खेलेंगे कि जब हम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलेंगे तो हमारी हौसलअफजाई के लिए कोई नहीं होगा। स्टोक्स ने कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा मायने रखती है।

उन्होंने कहा, हम अभी भी इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं है कि आगे क्या होगा। हर कोई इस समय सुरक्षा के बारे में सोच रहा है। खिलाड़ी और ईसीबी तब तक लोगों से कुछ नहीं कहेंगे जब तक लोग संतुष्ट नहीं हो जाते।

 

Created On :   5 May 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story