नस्लवाद के खिलाफ बेयरफुट सर्कल समारोह में शामिल हुए भारत, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर

India, Australian cricketers attend Barefoot Circle event against racism
नस्लवाद के खिलाफ बेयरफुट सर्कल समारोह में शामिल हुए भारत, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर
नस्लवाद के खिलाफ बेयरफुट सर्कल समारोह में शामिल हुए भारत, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर
हाईलाइट
  • नस्लवाद के खिलाफ बेयरफुट सर्कल समारोह में शामिल हुए भारत
  • आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर

डिजिटल डेस्क, सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाड़ियों ने यहां सिडनी क्रिकेट मैदान पर शुक्रवार को आयोजित पहले वनडे मुकाबले से पहले नस्लवाद के खिलाफ बेयरफुट सर्कल समारोह में हिस्सा लिया। बेयरफुट सर्कल के माध्यम से दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के मूल लोगों के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया।

आईसीसी ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी। आईसीसी ने इस समारोह से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें दोनों टीमों के खिलाड़ी खाली पैर मैदान में गोलाकार में खड़े होकर नस्लवाद के खिलाफ अपना विरोध अपने अंदाज में दर्ज कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने जब इस साल इंग्लैंड का दौरा किया था, उसकी टीम ने नस्लवाद के विरोध को गंभीरता से नहीं लिया था और इसके लिए उसकी कड़ी आलोचना हुई थी।

वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने इंग्लैंड दौरे पर घुटने के बल बैठकर नस्लवाद का विरोध नहीं करने पर एरॉन फिंच और इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को कड़ी फटकार लगाई थी। फिंच ने तब कहा था कि इसके लिए खास इशारों की जरूरत नहीं है लेकिन अब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बेयरफुट सर्कल के माध्यम से नस्लवाद का विरोध किया है।

Created On :   27 Nov 2020 6:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story