चहल के सामने टिक नहीं पाई श्रीलंका, पहले टी-20 में टीम इंडिया ने बनाए ये रिकॉर्ड

India beat Sri Lanka by 93 runs in First T20 made these records
चहल के सामने टिक नहीं पाई श्रीलंका, पहले टी-20 में टीम इंडिया ने बनाए ये रिकॉर्ड
चहल के सामने टिक नहीं पाई श्रीलंका, पहले टी-20 में टीम इंडिया ने बनाए ये रिकॉर्ड

डिजिटल डेस्क, कटक। टीम इंडिया ने बुधवार को कटक में खेले गए पहले टी-20 में श्रीलंका टीम को बड़ी ही आसानी से 93 रनों से हरा दिया। 3 मैचों की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग की और 20 ओवरों में 180/3 का स्कोर बनाया। टारगेट चेज करने उतरी श्रीलंका की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 16 ओवरों में 87 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पहले टी-20 में एक वक्त श्रीलंका टीम भारी पड़ रही थी, लेकिन टीम इंडिया के यंग स्पिनर युजवेंद्र चहल की गुगली के सामने श्रीलंकाई बैट्समैन टिक नहीं सके। इस मैच में चहल ने तो रिकॉर्ड बनाया ही, साथ ही टीम के बाकी खिलाड़ियों ने भी कई रिकॉर्ड बनाए। आइए जानते हैं, पहले टी-20 में टीम इंडिया ने कौन से रिकॉर्ड अपने नाम किए।


टी-20 में सबसे बड़ी जीत

बुधवार को कटक में खेले गए पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया ने 181 रनों का एक बड़ा टारगेट श्रीलंका के सामने रखा। नतीजा ये रहा कि श्रीलंका टीम शुरू से ही दवाब में रही। हालांकि उपुल थरंगा ने कुछ शॉट्स खेलकर दवाब को कम तो किया, लेकिन वो ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और टीम इंडिया ने ये मैच 93 रनों से जीत लिया। टी-20 क्रिकेट में रनों के लिहाज से ये टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत रही। इससे पहले टीम इंडिया ने 2012 में एक टी-20 में इंग्लैंड को 90 रनों से हराया था। टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम ही है। श्रीलंका टीम ने 2007 में केन्या को 172 रनों से हराया था।

Image result for yuzvendra chahal

इस साल चहल ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

टीम इंडिया के यंग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कटक टी-20 में तो कमाल ही कर दिया। पहले टी-20 में चहल ने श्रीलंका के अहम खिलाड़ियों का विकेट चटकाकर पवैलियन भेजा और इसके लिए उन्हें "मैन ऑफ द मैच" का खिताब मिला। इसके साथ ही टी-20 क्रिकेट में इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चहल नंबर-1 पर हैं। चहल ने साल-2017 में 10 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7.28 की इकॉनमी से 19 विकेट हासिल किए हैं। इस लिस्ट में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान और वेस्टइंडीज के फास्ट बॉलर के विलियम्स दूसरे नंबर पर हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने इस साल 17 विकेट लिए हैं।

Image result for rohit sharma

रोहित ने पूरे किए 1500 रन

विराट कोहली की एबसेंस में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में कमाल का खेल दिखाया, लेकिन पहले टी-20 में उनका बल्ला शांत ही रहा। कटक में खेले गए पहले टी-20 में रोहित ने सिर्फ 17 रन ही बनाए, लेकिन उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर ही लिया। दरअसल, रोहित शर्मा टी-20 क्रिकेट में 1500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे इंडियन बैट्समैन बन गए हैं। उनसे पहले विराट कोहली हैं, जिनके नाम टी-20 में 1956 रन हैं। टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम के नाम हैं, जिन्होंने 2140 रन बनाए हैं और कोहली को पहले नंबर पर पहुंचने के लिए सिर्फ 184 रनों की जरूरत है।

Image result for ms dhoni

टी-20 में धोनी ने किए सबसे ज्यादा शिकार

कटक टी-20 में टीम इंडिया के फॉर्मर कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने 4 शिकार किए। इसी के साथ टी-20 मैचों में किसी भी फील्डर और विकेटकीपर से ज्यादा खिलाड़ियों को आउट करने का रिकॉर्ड बनाया है। धोनी टी-20 में अब तक 74 खिलाड़ियों को अपना शिकार बना चुके हैं, जिसमें 47 कैच और 27 स्टंपिंग शामिल हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका एबी डिविलियर्स के नाम था, जिन्होंने 72 शिकार किए थे। इसमें 47 कैच बतौर फील्डर, 21 कैच बतौर विकेटकीपर और 7 स्टंपिंग शामिल थी। इसके अलावा टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में धोनी अब तीसरे इंडियन बैट्समैन बन गए हैं। धोनी के नाम टी-20 में 1320 रन हैं। 

Created On :   21 Dec 2017 3:49 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story