#INDvsAUS: 70 साल बाद इतिहास रचेगी 'कोहली ब्रिगेड'!

India vs Australia Team India focus on making history against Australia in 2nd t20
#INDvsAUS: 70 साल बाद इतिहास रचेगी 'कोहली ब्रिगेड'!
#INDvsAUS: 70 साल बाद इतिहास रचेगी 'कोहली ब्रिगेड'!

डिजिटल डेस्क, गुवाहाटी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाएगा। दूसरे टी-20 में टीम इंडिया अगर जीत जाती है, तो वनडे के बाद टी-20 सीरीज पर भी टीम इंडिया का कब्जा हो जाएगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया जीती तो सीरीज 1-1 से बराबर हो जाएगी। इसलिए दूसरा मैच कई मायनों में दोनों ही टीम के लिए अहम है। जहां एक तरफ कोहली बिग्रेड अपना विजय रथ जारी रखने की उम्मीद से उतरेगी, तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम टी-20 सीरीज पर अपना हक जमाने की इरादे से खेलेगी। इसके साथ ही दूसरे मैच में टीम इंडिया की जीत एक ऐसा रिकॉर्ड बनाएगी, जो 70 सालों में कभी नहीं हुआ। 

क्या बनेगा रिकॉर्ड? 

अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी-20 में हराने में कामयाब हो जाती है, तो 70 सालों में ये पहली बार होगा, जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को लगातार 4 बायलेटरल सीरीज में हराएगी। इससे पहले इंडिया टीम कभी ये कारनामा नहीं कर पाई है। इससे पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को 3 सीरीज में हरा चुकी है। सबसे पहले 2016 में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 सीरीज में 3-0 से हराया, उसके बाद भारत में ही टेस्ट सीरीज में 2-1 से कंगारुओं को मात दी। इसके बाद हाल ही में वनडे सीरीज में 4-1 से कंगारुओं को फिर हराया और अगर टीम इंडिया दूसरा टी-20 भी जीत जाती है, तो ये ऑस्ट्रेलिया की इंडिया के खिलाफ चौथी सीरीज होगी, जिसमें उसे हार मिलेगी। 

बारसपारा स्टेडियम में होगा दूसरा मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा वनडे गुवाहाटी के बारसपारा स्टेडियम में मंगलवार को खेला जाएगा। गुवाहाटी में 7 साल बाद कोई इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है। इससे पहले यहां पर आखिरी बार 2010 में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैच खेला गया था। इस मैच को इंडिया टीम ने 40 रनों से जीत लिया था। इस स्टेडियम में 37 हजार दर्शकों के बैठने की कैपिसिटी है। दूसरे टी-20 के साथ ही इस स्टेडियम का उद्घाटन भी होगा। इससे पहले 2010 में आखिरी मैच नेहरू स्टेडियम में खेला गया था। 

आखिरी बार 2012 में जीता था ऑस्ट्रेलिया

वनडे और टेस्ट में दबदबा रखने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम का रिकॉर्ड T-20 में इतना अच्छा नहीं रहा है। वनडे और टेस्ट में Top-5 में रहने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम T-20 में 7वें नंबर पर है। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 14 T-20 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से इंडिया ने 10 और ऑस्ट्रेलिया ने 4 में जीत दर्ज की है, जबकि पिछले 5 साल से तो ऑस्ट्रेलिया एक भी बार टीम इंडिया T-20 नहीं जीत पाई है। आखिरी बार 2012 में ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया से मैच जीतने में कामयाब हुई थी। उस वक्त ऑस्ट्रेलिया ने T-20 वर्ल्ड कप में 28 सितंबर को कोलंबो में इंडिया टीम को 9 विकेट से हराया था, लेकिन इसके बाद वो टीम इंडिया को कभी नहीं हरा पाई है।

5 साल से T-20 में ऑस्ट्रेलिया पर लगातार जीत

2012 में कंगारुओं से मिली हार के बाद टीम इंडिया ने उसके कभी भी ऑस्ट्रेलिया को T-20 मैच नहीं जीतने दिया। 2012 वर्ल्ड कप के बाद से दोनों टीमों के बीच अब तक 7 T-20 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से सभी मैचों में इंडिया ने जीत दर्ज की है। इसमें सबसे खास तो वो सीरीज है, जब इंडिया टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती में क्लीन स्वीप किया था, यानी 3-0 से उस सीरीज पर अपना कब्जा किया था। 

यहां देखें पिछले 7 मैच के रिजल्ट: 

10 अक्टूबर 2013, राजकोट, इंडिया 6 विकेट से जीता
30 मार्च 2014, ढाका, इंडिया टीम 73 रनों से जीती
26 जनवरी 2016, एडिलेड, इंडिया टीम 37 रनों से जीती
29 जनवरी 2016, मेलबर्न, इंडिया टीम 27 रनों से जीती
31 जनवरी 2016, सिडनी, इंडिया टीम 7 विकेट से जीती
27 मार्च 2016, मोहाली, इंडिया टीम 6 विकेट से जीती 
07 अक्टूबर 2017, रांची, इंडिया टीम 9 विकेट से जीती

Created On :   10 Oct 2017 4:11 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story