भारत ने 2027 एएफसी एशियन कप की मेजबानी करने की इच्छा जताई

India wishes to host 2027 AFC Asian Cup
भारत ने 2027 एएफसी एशियन कप की मेजबानी करने की इच्छा जताई
भारत ने 2027 एएफसी एशियन कप की मेजबानी करने की इच्छा जताई
हाईलाइट
  • भारत ने 2027 एएफसी एशियन कप की मेजबानी करने की इच्छा जताई

डिजिटल डेस्क, कुआलालम्पुर। एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने बुधवार को कहा कि भारत सहित पांच देशों ने 2027 एएफसी एशियन कप की मेजबानी करने का दावा किया है। एएफसी ने कहा कि अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अलावा, ईरान फुटबॉल महासंघ, कतर फुटबॉल संघ, सऊदी अरब फुटबॉल महासंघ उजबेकिस्तान फुटबॉल महासंघ भी मेजबानी का दावा पेश कर चुके हैं।

एएफसी ने एक बयान में कहा, एएफसी अब सभी दावेदार संघों के साथ काम करेगी और तमाम पहलुओं की समीक्षा के बाद एएफसी एशियन कप के 19वें संस्करण के मेजबान का ऐलान 2021 में किया जाएगा। एएफसी अध्यक्ष शेख सलमान बिन इब्राहिम अल खलीफा ने पांचों सदस्य देशों को एशियन कप की मेजबानी में रुचि दिखाने के लिए धन्यवाद दिया है।

भारत ने कभी भी एशियन कप की मेजबानी नहीं की है। उसने अब तक चार बार इस टूर्नामेंट के क्वालीफाई किया है, लेकिन 1964 के बाद से कभी भी ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ पाया है। मौजूदा चैंपियन कतर 1988 और 2011 में इसकी मेजबानी कर चुका है जबकि ईरान 1968 और 1976 में मेजबान रह चुका है। वह अपनी मेजबानी में दोनों बार खिताब जीतने वाला एशियाई फुटबॉल के इतिहास में एकमात्र देश है।

 

Created On :   1 July 2020 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story