India vs England: अब तक 21 बार दो दिन में खत्म हुआ टेस्ट, भारत ने दूसरी बार और इस टीम ने सबसे ज्यादा 9 बार जीत दर्ज की

India won a Test match for the second time in 2 days
India vs England: अब तक 21 बार दो दिन में खत्म हुआ टेस्ट, भारत ने दूसरी बार और इस टीम ने सबसे ज्यादा 9 बार जीत दर्ज की
India vs England: अब तक 21 बार दो दिन में खत्म हुआ टेस्ट, भारत ने दूसरी बार और इस टीम ने सबसे ज्यादा 9 बार जीत दर्ज की
हाईलाइट
  • इंग्लैंड से दूसरी बार 10 विकेट से जीता भारत
  • टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक नौवीं बार 10 विकेटों से जीता भारत
  • सबसे ज्यादा 9 बार इंग्लैड ने किया यह कारनामा

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। भारत ने यहां मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे ही दिन गुरुवार को इंग्लैंड को 10 विकेट से हराकर क्रिकेट इस लंबे प्रारूप में दूसरी बार किसी टेस्ट मैच को दो ही दिन में ही जीत लिया। भारत ने इससे पहले दूसरे ही दिन अपना पहला टेस्ट मैच जून 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ जीता था, जब उसने बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अफगानिस्तान की टीम को पारी और 262 रनों से करारी शिकस्त दी थी।

सबसे ज्यादा 9 बार इंग्लैड ने किया यह कारनामा
विश्व टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दो ही दिन में सबसे ज्यादा बार टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है, जिसने अब तक नौ बार दो ही दिन में टेस्ट मैच को जीता है। इसके बाद आस्ट्रेलिया का नंबर आता है, जिसने अब तक आठ बार दो ही दिन में टेस्ट क्रिकेट मैच को अपने नाम किया है। उनके अलावा न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका भी एक-एक मैच दो दिन में ही जीत चुकी है।

इंग्लैंड से दूसरी बार 10 विकेट से जीता भारत
ग्लैंड की टीम को टेस्ट क्रिकेट में दूसरी बार भारत के हाथों 10 विकेटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने इससे पहले इंग्लैंड को पहली बार 10 विकटों से 20 साल पहले हराया था। भारत ने दिसंबर 2001 में मोहाली में भी इंग्लैंड को 10 विकेट से मात दी थी।

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक नौवीं बार 10 विकेटों से जीता भारत
भारत ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक नौवीं बार 10 विकेटों से जीत दर्ज की। भारत ने इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ अब तक दो-दो बार टेस्ट क्रिकेट में 10 विकेट से जीत दर्ज की है। इसके अलावा उसने बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ एक-एक बार टेस्ट में 10 विकेट से जीत हासिल की है। भारत ने इसके अलावा तीन बार नौ विकेट से और 14 बार आठ विकेट से जीत अपने नाम की है।

Created On :   25 Feb 2021 6:29 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story