स्वार्थी थे भारतीय बल्लेबाज, अपने लिए बनाते थे रन : इंजमाम

Indian batsmen were selfish, used to score runs for themselves: Inzamam
स्वार्थी थे भारतीय बल्लेबाज, अपने लिए बनाते थे रन : इंजमाम
स्वार्थी थे भारतीय बल्लेबाज, अपने लिए बनाते थे रन : इंजमाम

डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का मानना है कि उनके समय में भारत और पाकिस्तान में अंतर यह था कि भारतीय बल्लेबाज अपने लिए रन बनाते थे, जबकि पाकिस्तानी बल्लेबाज अपनी टीम के लिए खेलते थे।

इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर रमीज राजा के साथ बात करते हुए कहा, जब हम भारत के खिलाफ खेलते थे तब उनकी बल्लेबाजी कागजों पर हमसे ज्यादा मजबूत हुआ करती थी, लेकिन हमारी टीम के बल्लेबाज 30-40 रन भी बनाते थे वो टीम के लिए होते थे लेकिन भारतीय बल्लेबाज अगर 100 भी बनाते थे तो वह अपने लिए खेलते थे। उन्होंने कहा, यह दोनों टीमों के बीच अंतर था।

 

Created On :   23 April 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story