Happy B'day Rahul Dravid: 'द वॉल' कहे जाने वाले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज राहुल द्रविड के नाम दर्ज हैं ये खास वर्ल्ड रिकॉर्ड

Happy B'day Rahul Dravid: 'द वॉल' कहे जाने वाले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज राहुल द्रविड के नाम दर्ज हैं ये खास वर्ल्ड रिकॉर्ड

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम में "द वॉल" के नाम से फेमस राहुल द्रविड़ आज (11जनवरी 2021) अपना 48 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में जन्मे राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के ऐसे सितारे हैं, जिन्होंने 16 साल के बेमिसाल करियर में कई ऐसे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, जिनमें से कई ऐसे रिकॉर्ड भी हैं जिन्हें आज तक कोई तोड़ नहीं पाया। 

द्रविड़ ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 25 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए 164 टेस्ट मैचों में 13288 रन बनाए, जिसमें 36 शतक, 63 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, वनडे क्रिकेट में भारत के लिए 344 मैच खेलकर 12 शतक और 83 अर्धशतकों की मदद से 10889 रन बनाए। उन्होंने एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच में उन्होंने 31 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा कई मैचों में उन्हें शानदार कप्तानी की है।

सबसे ज्यादा बॉल खेलने का रिकॉर्ड
राहुल द्रविड़ के टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बॉल खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। राहुल ने 16 साल के करियर में कुल 31 हजार 258 बॉल का सामना किया है। राहुल कुल 736 घंटे तक क्रीज पर गेंदबाजों का सामना कर चुके हैं। 

हर टीम के खिलाफ जड़ा शतक
राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली दुनिया की सभी 10 टीमों के खिलाफ शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। इसके अलावा राहुल ने 164 टेस्ट मैचों में 210 कैच भी लिए हैं। 

सर्वोच्च सम्मान 
राहुल द्रविड़ को भारत सरकार से कई सर्वोच्च सम्मान मिल चुके हैं। उन्हें भारत सरकार ने पद्म श्री और पद्म भूषण जैसे सर्वोच्च भारतीय नागरिक सम्मान से नवाजा है। 

सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पांचवे बल्लेबाज
राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में कई शानदार पारियां खेली हैं। उन्होंने 509 इंटरनेशनल मैचों में 24,208 रन बनाए हैं। राहुल सचिन तेंदुलकर 34,357 (मैच 664) के बाद सबसे सफल दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। टीम इंडिया के इस दिग्गज बल्लेबाज ने 36 टेस्ट शतक लगाए हैं। वह सचिन तेंदुलकर (51), जैक कैलिस (45), रिकी पोंटिंग (41) और कुमार संगाकारा (38) के बाद सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने।

 

"द वॉल" का  करियर 

  • टेस्ट डेब्यू इंग्लैंड में लॉर्ड्स, 20 जून 1996 को हुआ
  • एडिलेड ओवल में अंतिम टेस्ट बनाम ऑस्ट्रेलिया, 24 जनवरी 2012
     
  • वनडे डेब्यू श्रीलंका, द पैदांग में, 03 अप्रैल, 1996
  • सोफिया गार्डन में अंतिम वनडे इंग्लैंड, 16 सितंबर, 2011
     
  • T20 की शुरुआत इंग्लैंड में अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड, 31 अगस्त, 2011 को हुई
  • अंतिम टी 20 बनाम इंग्लैंड में अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड, 31 अगस्त, 2011
     
  • आईपीएल की शुरुआत कोलकाता नाइटराइडर्स के एम। चिन्नस्वामी स्टेडियम में, 18 अप्रैल, 2008 को हुई
  • ईडन गार्डन्स में अंतिम आईपीएल बनाम मुंबई इंडियंस, 24 मई 2013

 

Batting Career Summary
  M Inn NO Runs HS Avg BF SR 100 200 50 4s 6s
Test 164 286 32 13288 270 52.31 31258 42.51 36 5 63 1655 21
ODI 344 318 40 10889 153 39.17 15284 71.24 12 0 83 950 42
T20I 1 1 0 31 31 31 21 147.62 0 0 0 0 3
IPL 89 82 5 2174 75 28.23 1882 115.52 0 0 11 268 28
Bowling Career Summary
  M Inn B Runs Wkts BBI BBM Econ Avg SR 5W 10W  
Test 164 5 120 39 1 18-Jan 18-Jan 1.95 39 120 0 0  
ODI 344 8 186 170 4 Feb-43 Feb-43 5.48 42.5 46.5 0 0  
T20I 1 - - - - - - - - - - -  
IPL 89 - - - - - - - - - - -  

 

Created On :   11 Jan 2021 4:46 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story