भारतीय क्रिकेट जगत ने एंडरसन को 600 विकेट लेने पर सराहा

Indian cricket world praised Anderson for taking 600 wickets
भारतीय क्रिकेट जगत ने एंडरसन को 600 विकेट लेने पर सराहा
भारतीय क्रिकेट जगत ने एंडरसन को 600 विकेट लेने पर सराहा

नई दिल्ली, 26 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट जगत ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की तारीफ की है। एंडरसन ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट पूरे किए हैं और वह ऐसा करने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं।

एंडरसन ने साउथैम्पटन के एजेस बाउल में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान की दूसरी पारी में अजहर अली को आउट कर यह मुकाम हासिल किया।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने लिखा, बहुत अच्छे जेम्स एंडरसन.. यह मुकाम हासिल करना महानता है.. एक तेज गेंदबाज के तौर पर 156 टेस्ट मैच खेलना अकल्पनीय है.. आपने हर तेज गेंदबाज को विश्वास दिलाया है कि महानता हासिल की जा सकती है।

सचिन तेंदुलकर ने लिखा, क्या शानदार उपलब्धि है। इस मुकाम के लिए बधाई हो। तेज गेंदबाज के तौर पर 17 साल के करियर में 600 विकेट आपके धैर्य, ²ढ़ता, सटीक गेंदबाजी का परिणाम है।

वहीं भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी एंडरसन को बधाई दी और कहा, 600 विकेट लेने पर बधाई हो जेम्स एंडरसन। निश्चित तौर पर मैंने जिन सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों का सामना किया है उनमें से एक।

एंडरसन टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर हैं। उनसे पहले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800), आस्ट्रेलिया के शेन वार्न (708) और अनिल कुंबले (619) इस सूची में हैं। एंडरसन के बाद इस सूची में आस्ट्रेलिया के ग्लैन मैक्ग्रा (563), कर्टनी वॉल्श (519) और एंडरसन के हमवतन स्टुअर्ट ब्रॉड (514) हैं।

वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, एक तेज गेंदबाज के लिए 156 टेस्ट मैच खेलना अविश्वस्नीय उपलब्धि है, साथ ही उनके कड़े परिश्रम का परिणाम है। और 600 विकेट लेने वाला पहला तेज गेंदबाज बनना उनकी कड़ी मेहनत और जुनून का पुरस्कार है जिनके साथ एंडरसन खेले हैं।

 

एकेयू

Created On :   26 Aug 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story